Manish Sisodia: "सर कटा लूँगा लेकिन भ्रष्टाचारियो-षड्यंत्रकारियों के सामने झुकूँगा नहीं", सिसोदिया का भाजपा पर पलटवार

Manish Sisodia: "सर कटा लूँगा लेकिन भ्रष्टाचारियो-षड्यंत्रकारियों के सामने झुकूँगा नहीं", सिसोदिया का भाजपा पर पलटवार

दिल्ली (Delhi) में राजनीती का पारा इस समय गरमाया हुआ है, आप पार्टी (AAP) और बीजेपी (BJP) सरकार एक दूसरे पर जमकर वार पलटवार करते नज़र आ रहे है, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के घर सीबीआई (CBI) और ईडी (ED) की जांच ने मानो आम आदमी पार्टी के ख़ेमे में हलचल सी मचा दी है. वही इस बार दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर हमला करते हुए गंभीर आरोप लगाया है, सिसोदिया ने कहा कि "उन्हें बीजेपी की तरफ से ऑफर (Offer) आया था कि अगर वह भगवा दल (Bhagwa Dal) में शामिल हो जाएंगे, तो उनके खिलाफ ईडी और सीबीआई के सारे मामले बंद कर दिए जाएंगे" आपकी जानकारी के लिए बता दे की अभी कुछ दिन पहले मनीष सिसोदिया के घर दिल्ली आबकारी नीति (Delhi Excise Policy) को लेकर सीबीआई ने रेड (Raid) की थी. जिसके बाद सिसोदिया के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया गया है।

सिसोदिया ने ट्ववीट कर दिया जवाब, सर कटा लूँगा लेकिन भ्रष्टाचारियो-षड्यंत्रकारियोंके सामने झुकूँगा नहीं

सिसोदिया ने ट्वीट (Tweet) कर कहा, 'मेरे पास भाजपा का संदेश आया है- “आप” तोड़कर भाजपा में आ जाओ, सारे CBI ED के केस बंद करवा देंगे। मेरा भाजपा को जवाब- मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूँ, राजपूत हूँ। सर कटा लूँगा लेकिन भ्रष्टाचारियो-षड्यंत्रकारियों के सामने झुकूँगा नहीं। मेरे ख़िलाफ़ सारे केस झूठे हैं। जो करना है कर लो'


सिसोदिया के खिलाफ कठोर कार्यवाही 

सिसोदिया के घर रेड के बाद CBI अफसर लगातार कागजात और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को खंगाल रहे हैं, मिली जानकारी के अनुसार अधिकारियों के साथ-साथ सिसोदिया को भी पूछताछ के लिए जल्द ही बुलाया जा सकता है।

मोहम्मद शारिक सिद्दीकी